सबकुछ होते हुए भी इंसान को नाउम्मीद होते हुए देखा है,पर मुट्ठी भर आसमान के साथ जीने की चाह लिए इन नन्ही आंखों में मैंने उम्मीद को हंसते हुए देखा है..।"

' पालना' ऐसी जगह जहां हर बच्चा खास है,जिन्हे किसी ने ना स्वीकारा.. उन्हें कुदरत ने अथाह प्यार के लिए यहां का बना दिया।

About- 1978 में स्थापित हुई ये संस्था और भी कई शाखाएं साथ लेकर चल रही है जैसे ऑर्थोपेडिक सेंटर, बाल चेतना, वोकेशनल ट्रेनिंग और एजुकेशन से जुड़ी कई स्कीम्स जो हर तरह से किसी भी तरह के अभाव से जूझ रहे बच्चो कि मदद करता है।